14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : रिविलगंज सेंट्रल बैंक में नोटों की गिनती करने वाली मशीन खराब, बढ़ी परेशानी

saran news : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रिविलगंज शाखा की नोट गिनने वाली मशीन खराब होने से खाताधरकों और बैंक कर्मचारियों दोनों की परेशानी बढ़ गयी है

रिविलगंज. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रिविलगंज शाखा की नोट गिनने वाली मशीन खराब होने से खाताधरकों और बैंक कर्मचारियों दोनों की परेशानी बढ़ गयी है. जो काम मिनटों में होना चाहिए वह घंटों में होने से हर कोई परेशान है. उपभोक्ता बैंक की सेवा से असंतुष्ट हैं. ग्राहकों ने जिलाधिकारी और बैंक के उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द व्यवस्था को ठीक करने कि मांग की है. हालत ये है कि मशीन खराब होने से कूलर व पंखे चलने के बाद भी बैंक के कर्मचारी को नोटों की गिनती करने में पसीना-पसीना हो रहे हैं. उधर, भंयकर उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को लंबी लाइन में खड़ा होने से तबीयत बिगड़ जा रही है. बैंक के कैश काउंटर पर पूछने पर पता चला कि नोटों को गिनती करने वाली मशीन कई दिनों से खराब पड़ी है. शाखा प्रबंधक से कहने के बावजूद भी मशीन को ठीक कराने में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. बैंक में मौजूद उपभोक्ता मीना देवी, अमित कुमार आदि लोगों ने बताया कि बैंक आने पर पूरा समय बर्बाद हो जाता है. अनावश्यक रूप से बैंक शाखा में देर तक बैठना पड़ता है. शाखा प्रबंधक अमित राज से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी मुझे नहीं है. किसी कर्मी ने मुझे अबतक शिकायत भी नहीं की. शिकायत आने पर देखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel