12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : तरैया में दुर्गा पूजा को लेकर मूर्ति निर्माण शुरू, देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को आकार दे रहे कारीगर

प्रखंड के तरैया में स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है.

तरैया. प्रखंड के तरैया में स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर में इस वर्ष भी दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. मंदिर परिसर में बनाये गये कलामंच पर मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का निर्माण कार्य दिन-रात चल रहा है. मोतिहारी जिले के लहलादपुर से आए मूर्तिकार हरिनंदन पंडित और उनकी टीम इस काम में जुटी हुई है. मंदिर में मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश, कार्तिकेय के साथ-साथ मां की सवारी शेर और महिषासुर की प्रतिमा भी बनायी जा रही है. तरैया का यह ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर अपनी भव्यता और श्रद्धालुओं की आस्था के कारण दूर-दराज के क्षेत्रों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है. इस साल दशहरा और नवरात्रि के दौरान मंदिर की सजावट खास होगी. मंदिर के चारों कोनों में पहले से ही हनुमान जी, मां दुर्गा, भोले शंकर-माता पार्वती, विश्वकर्मा जी, और पुरुषोत्तम श्रीराम-माता सीता-लक्ष्मण जी की स्थायी मूर्तियां स्थापित हैं, जो इस बार भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मंदिर के पुजारी सिंहासन तिवारी और सुधांशु तिवारी ने बताया कि नवरात्रि में नवदुर्गा पाठ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक होती है कि कई बार जगह कम पड़ जाती है.

रामबाग के घंटी बाबा दरबार में पहली बार होगी दुर्गा पूजा

इसी बीच, रामबाग में स्थित श्री संकट मोचन घंटी बाबा के दरबार में पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. पुजारी मुन्ना बाबा ने बताया कि ग्रामीणों की एक बैठक में इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. मूर्तिकार प्रतिमा बनाने में जुटे हुए हैं और इस साल घंटी बाबा दरबार में दशहरा धूमधाम से मनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel