10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : दिन भर चलती रही बर्फीली हवा, धूप रही बेअसर

saran news : हाड़ कंपा देनेवाली ठंड से लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल, पशु-पक्षी भी परेशानफिर लौटा कोहरा, दैनिक गतिविधियों में आयी कमी

saran news : छपरा. गत तीन दिनों के बाद सोमवार को धूप के दर्शन हुए. लेकिन, दिन भर बर्फीली हवा के चलने के कारण शरीर को गर्माहट नहीं मिली. अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सुबह 10 बजे का अधिकतम तापमान 14 डिग्री था. हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम साफ रहा.

हल्के बादल के बीच दिन में अच्छी धूप खिली थी. लेकिन, सर्द दवा चलने के कारण लोग धूप का पूरी तरह से फायदा नहीं उठा सके. कुछ देर के लिए लोग छत, बालकनी या मुहल्ले के खुले मैदान में जाकर बैठे जरूर, लेकिन तेज हवा चलने के कारण थोड़ी देर में वापस घर में आ गये. कार्य दिवस होने के कारण शहर के विभिन्न कार्यालयों, बाजारों आदि जगहों पर अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक रही. लेकिन शाम चार बजे के बाद फिर से एक बार बाजार में सन्नाटा पसरना शुरू हो गया. दिन में धूप निकलने की वजह से गृहणियों ने काफी दिनों से पेंडिंग पड़े अपने घरेलू कामकाज निबटाये.

बाजार पर मंदी की मार, अगले सप्ताह से कारोबार में तेजी के आसार

विगत 10 दिनों से शहर में बाजार मंद पड़ा हुआ है. हालांकि बीच में जब दो दिनों के लिए धूप निकली थी, तब बाजार में गतिविधियां दिखी थीं. लेकिन फिर से कड़ाके की ठंड शुरू होने के कारण अधिकांश बाजारों में कारोबार प्रभावित हुआ है. दुकानदार बताते हैं कि इस समय खरमास है. ऐसे में पहले ही कारोबार कम होता है. वहीं, ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. शहर की मंडी में अधिकतर भीड़ ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले खुदरा व्यापारियों की होती है. स्थानीय व्यवसायियों का मानना है कि अगले सप्ताह से कारोबार गति पकड़ेगी. मकर संक्रांति को लेकर भी अब धीरे-धीरे बाजारों में चहल-पहल बढ़नी शुरू हो गयी है. कई जगह दुकानें भी लगायी गयी हैं. वहीं, खरमास बीतने के बाद जल्द ही लग्न शुरू होने वाला है. ऐसे में अब दुकानदार आगामी लग्न के सीजन को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं.

अलाव की व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहा नगर निगम

नगर निगम के अधिकारियों को बीते दिनों शिकायत मिली थी कि चिह्नित जगहों पर अलाव का इंतजाम नहीं किया जा रहा है, जिसके बाद नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी है, जिसके द्वारा शाम में चिह्नित जगहों पर जाकर अलाव जलाने की व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन शाम पांच बजे चिह्नित जगहों पर नगर निगम द्वारा लकड़ी उपलब्ध करा देना है. वहीं, लकड़ी गिराने के बाद अलाव जला या नहीं, इसकी भी निगरानी करनी है. नगर निगम द्वारा गठित टीम आज से सभी चिह्नित जगहों पर जायेगी और शाम में अलाव की व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेगी. विदित हो कि नगर निगम द्वारा शहर में अलाव जलाने के लिए कुल 18 जगहों को चिह्नित किया गया है, जिसमें से इस समय सिर्फ सात-आठ जगहों पर अलाव जल रहा है.

18 दिसंबर से बंद है स्कूल, पठन-पाठन बाधित

विदित हो कि इस बार दिसंबर के मध्य से ही कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी, जिसके बाद 18 दिसंबर से ही डीएम के निर्देश पर 10वीं कक्षा तक के छात्रों का पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया था. उस समय से ही लगातार स्कूल बंद है. जनवरी के पहले सप्ताह में दो दिन जब मौसम अच्छा हुआ, तब उम्मीद थी कि स्कूल खुल जायेंगे. लेकिन, फिर से कड़ाके की ठंड पड़ते ही डीएम ने अब आठ जनवरी तक 10वीं कक्षा तक का पठन-पाठन स्थगित रखने का निर्देश दिया है. ऐसे में करीब 20 दिन से पठन-पाठन बाधित होने के कारण छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. खासकर 10वीं कक्षा के छात्र जो आगामी वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. उन्हें भी स्कूल जाकर परीक्षा की तैयारी से संबंधित क्लास ज्वाइन करने में कठिनाई हो रही है. सीबीएसइ बोर्ड से संचालित स्कूलों द्वारा ऑनलाइन मोड में कक्षाएं चलायी जा रही हैं. वहीं, कई निजी स्कूलों द्वारा जूनियर सेक्शन की कक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में बीच-बीच में चलायी गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel