12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीएस के शिक्षकों को स्किल इंडिया विजन के तहत राज्यपाल ने किया सम्मानित

पटना में आयोजित स्किल इंडिया विजन कार्यक्रम के तहत सीपीएस के आठ शिक्षकों को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सम्मानित किया

छपरा. पटना में आयोजित स्किल इंडिया विजन कार्यक्रम के तहत सीपीएस के आठ शिक्षकों को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सम्मानित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया मिशन को साकार करने के उद्देश्य से यह आयोजन प्राइवेट स्कूल एंड वेलफेयर एसोसिएशन और भारत सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक केवल पेशेवर नहीं बल्कि राष्ट्र के निर्माता हैं. भारत ज्ञान की भूमि रहा है और इस परंपरा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है. समारोह में स्किल इंडिया कार्यक्रम के प्रथम प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रि-स्कूल एंड डे-केयर फैसिलिटेट कोर्स पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. सीपीएस परिवार से सम्मानित शिक्षकों में सरिता सिंह, पुष्पा सिंह, सुनीता सिंह, सुष्मा सिंह, गौरव कुमार, उमेश कुमार, सोनम राय, तन्नु कुमारी व खुशी कुमारी शामिल हैं. सीपीएस समूह संस्थान के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी विजन और पीएसएडब्ल्यूए के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल शिक्षकों का नहीं, बल्कि उस विचार का है जो भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की दिशा में अग्रसर है.यह आयोजन शिक्षा जगत में नई ऊर्जा, प्रेरणा और सम्मान का प्रतीक बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel