छपरा. नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. रविवार को तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहा. सुबह के समय करीब आठ बजे तक का तापमान 21 डिग्री तक चला गया. वहीं सुबह 11 बजे 25 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक चला गया. तापमान में कमी आने से कनकनी भी बढ़ गयी है. खासकर सुबह 10 बजे तक तथा शाम छह बजे के बाद ठंड बढ़ रही है. सुबह में ठंड बढ़ जाने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा. शहर की थोक मंडियों में भी ठंड बढ़ने का असर दिख रहा है. दोपहर में धूप निकली. जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है. हालांकि रविवार को दिनभर सर्द हवाओं से लोग परेशान दिखे. शाम होते ही कनकनी बढ़ जा रही है.
अस्पताल में दोनों शिफ्ट में बढ़े मरीज
सदर अस्पताल के ओपीडी में पहले व दूसरे शिफ्ट में मरीजों की संख्या पिछले चार-पांच दिनों से बढ़ गयी है. रविवार को ओपीडी बंद रहने के बाद भी सीजनल बीमारी से पीड़ित कुछ मरीज इमरजेंसी विभाग में इलाज के लिए आये थे. बीते शनिवार को भी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर शहर के 8 से 10 किलोमीटर की दूरी से कई गांव से मरीज व उनके परिजन पहुंचे थे. हालांकि निर्धारित समय पर रजिस्ट्रेशन काउंटर खुल गया और लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था. खासकर सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज ओपीडी में अधिक आ रहे हैं. अल्ट्रासाउंड विभाग में भी भीड़ दिखी. इमरजेंसी विभाग में भी इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ी है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर लोग वायरल की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं. पिछले तीन-चार दिनों में ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत लेकर भी कई मरीज ओपीडी पहुंचे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

