छपरा बिहार बाल भवन छपरा किलकारी के तत्वाधान में आयोजित समर कैंप के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले मिडिया को सम्मानित करना था. कार्यक्रम का संयोजन किलकारी की कार्यक्रम समन्वयक मीरा कुमारी एवं सहायक समन्वयक स्नेहा कुमारी ने किया. उन्होंने उनके योगदान की सराहना की. इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रंगारंग नृत्य और मधुर संगीत की प्रस्तुति दी गयी जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया. बच्चों द्वारा विज्ञान एवं कला के क्षेत्र में किये गये प्रयोगों एवं रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने वाई-फाई से कनेक्टेड कार सहित विभिन्न रोचक मॉडल प्रस्तुत किये, जो उनके नवाचार की प्रतिभा को दर्शाते थे. वहीं आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी ने बच्चों की रचनात्मक सोच की झलक पेश की. इस अवसर पर किलकारी के अधिकारी, शिक्षकगण, तथा स्कूलों के प्रधानाध्यापक सहित निलेश त्रिपाठी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम ने न केवल पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें प्रेरित भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है