बनियापुर. सहाजितपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर 280 लीटर देसी शराब के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया है. हालांकि, कार चालक पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. एएसआइ दीपक कुमार के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान छपरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार को संदेह के आधार पर रोका गया. पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा, जिसे पकड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. तलाशी लेने पर, कार की डिक्की से पांच-पांच लीटर वाले 56 पॉलीथीन में रखी कुल 280 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर लिया है. इस मामले में अज्ञात चालक और कार मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

