7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सड़क किनारे गड्ढे से बरामद हुआ पूर्व बीडीसी सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस

दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी खजुरिया टोला गांव के समीप रविवार सुबह सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से एक दिन से लापता पूर्व पंचायत समिति सदस्य का संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ.

दाउदपुर(मांझी). दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी खजुरिया टोला गांव के समीप रविवार सुबह सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से एक दिन से लापता पूर्व पंचायत समिति सदस्य का संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान बरवा गांव निवासी स्व दरोगा सिंह के पुत्र राजेश्वर सिंह उर्फ ठाकरे (60 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, राजेश्वर सिंह शनिवार तड़के करीब चार बजे टहलने के लिए घर से निकले थे. लेकिन वे घर नहीं लौटे. काफी खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चला. रविवार सुबह शौच के लिए गयी महिलाओं ने सड़क किनारे गड्ढे में शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी. बाद में मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की. राजेश्वर सिंह इनायतपुर पंचायत से दो बार पंचायत समिति सदस्य रह चुके थे. इलाके में उनकी पहचान एक मिलनसार और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति की थी. उनके दो बेटियां और एक बेटा है. जो वर्तमान में नेवी में कार्यरत है. पत्नी का बहुत पहले निधन हो चुका है. एक बेटी की शादी हो चुकी है. जबकि दूसरी पुत्री शादी की तैयारी चल रही थी. परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से बीमार थे और हाल ही में दिल्ली से इलाज कराकर लौटे थे. सूचना मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel