सोनपुर. रविवार को सोनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के पास गंडक नदी में एक युवक का शव उपलाते हुए पाया गया. यह युवक दो दिन से लापता था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक का नाम अनिल कुमार है, जो सेमरा गांव के बलि महतो का पुत्र था और उसकी उम्र लगभग 27 वर्ष थी. अनिल कुमार 26 सितंबर को लापता हो गया था. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन रविवार को स्थानीय लोगों ने गंडक नदी के किनारे उसका शव देखा. प्रारंभिक अनुमान है कि अनिल नहाने के लिए नदी में गया था और पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया. दो दिनों तक पानी में रहने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया था. थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस दुखद घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

