सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर बुधवार की शाम छह वर्षीया नन्ही गायिका वैशु वैष्णवी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. मंच पर आते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. वैष्णवी ने बड़े ही सुरीले अंदाज में सोनपुर मेला में ए राजा… जैसे लोकगीत प्रस्तुत कर मेले की महिमा का सुंदर बखान किया. उनकी मनमोहक गायिकी पर दर्शक झूमते नजर आये. सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जिला प्रशासन सारण की ओर से किया गया था. इसमें वैशाली की सुप्रसिद्ध संस्था आम्रपाली कला जत्था की तरफ से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वैष्णवी इससे पहले भी कई बड़े मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं. वह सोनपुर के सेंट मैरी स्कूल की छात्रा हैं और उनके नाम से एक खुद का यूट्यूब चैनल भी है. नन्ही गायिका की मां राखी कुमारी आरबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरवें, परसौना, दरियापुर में संगीत शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

