सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला परिसर स्थित मुख्य मंच पर रविवार को शाम दिवाकालीन सत्र के कार्यक्रम के तहत कई आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग तथा सारण जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत सारण की नृत्यांगना साक्षी शर्मा ने अपने नृत्य समा बांध दिया. उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत राधा को श्याम याद आ गया गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. इसके बाद नृत्यांगना साक्षी शर्मा ने लोकगायिका मालिनी अवस्थी की मशहूर गीत सैया मिले लड़काइयां मै का करूं पर नृत्य कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.नृत्यांगना साक्षी शर्मा द्वारा प्रस्तुत दोनों नृत्य की दर्शकों ने खूब सराहना की एवं जमकर तालियां बजाई.कार्यक्रम का संचालन जाने माने उद्घोषक बिट्ठल नाथ सूर्य एवं संजय भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया. बाद में सारण जिला प्रशासन की ओर से साक्षी शर्मा को सोनपुर मेला का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.गौरतलब है कि नृत्यांगना साक्षी शर्मा कई मंचों पर लगातार अपनी प्रस्तुति देती आ रही है. सोनपुर मेला मुख्य मंच सहित बिहार के कई मंचों उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति के लिए साक्षी शर्मा को सम्मानित किया जा चुका है.अपनी मां सुष्मिता शर्मा की प्रेरणा से साक्षी छोटे उम्र से नृत्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

