सोनपुर. सोनपुर मेला में आयोजित दो दिवसीय हरिहर नाथ महोत्सव के अंतिम दिन बिहार के कई सुप्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों के दिल पर राज किया. बिहार सरकार के कला, संस्कृति युवा विभाग, पर्यटन विभाग एवं सारण जिला प्रशासन हे संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हरिहर नाथ महोत्सव के दूसरे दिन नामचीन कलाकार सतेंद्र कुमार संगीत ने अपनी गायिकी से समां बांध दिया. इन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत भजन बाबा हरिहरनाथ सहाय तो दुख काहे का से की. इसके बाद इन्होंने मशहूर भोजपूरी गीत चांद मारेला किरिनिया के बाण करेजवा में तान तान के की प्रस्तुति के दर्शकों को खूब झूमाया. कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति इन्होंने बिहार गीत ये है मेरा बिहार ये है मेरा बिहार गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. आगे इन्होंने सूफ़ी गीत तू माने या ना माने दिलदारा आसते तैनू रब मान्यआ गाकर दर्शकों में उत्साह भर दिया. इनके साथ ढोलक और तबला पर बृजबिहारी मिश्रा, की बोर्ड पर सूरज,पैड पर दीपक कुमार ने शानदार तरीके से संगत कर चांद लगा दिया. अंत में सारण जिला प्रशासन की ओर से गायक सतेंद्र कुमार संगीत को सोनपुर मेला का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

