दरियापुर. थाना क्षेत्र के खजूहता में एक परिवार के लोगी पर भैंस चुराने का प्रयास करने की शिकायत पुलिस से की तो घर पर हमला बोल दिया गया. हमले में पति पत्नी व उसकी मां बुरी तरह से घायल हो गयी. बताया जाता है कि राजकली देवी की भैंस उसकी के गांव के कुछ लोग चुराने का प्रयास किए थे. जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी. इसी को लेकर उसके पर कुछ लोग चढ़ कर लाठी, रॉड व तलवार से हमला कर दिये. जिसमें राजकली देवी, उसका पति मैनेजर राय ओर उसकी मां बुरी तरह घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस संबंध में घायल राजकली देवी ने थाने में अपना फर्द बयान दर्ज कराया है. जिसमें कुल ग्यारह लोगों को नामजद किया है. दर्ज फर्द बयान में उसने अभियुक्तों पर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

