छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलिया रहीमपुर घाट पर बीते दिन स्नान करने के दौरान डूबे किशोर का शव आज सोनार पट्टी मोहल्ला स्थित नदी घाट से मिल गया. घाट पर शव होने की सूचना शीघ्र ही चारों तरफ फैल गयी. जिसके बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे. वहीं सूचना पर रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया. मृत किशोर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार मोहल्ला निवासी वीरेंद्र बैठा के 16 वर्षीय पुत्र यशराज बताया गया है. बताया जा रहा है कि यशराज बीते दिन अपने दोस्तों के साथ कटरा मोहल्ला स्थित सरयू नदी घाट पर स्नान करने गया था. जहां चारों दोस्त डूबने लगे. तब मल्लाहों की मदद से तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन, यशराज का कुछ पता नहीं चल सका था. वही सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंच उसकी खोजबीन में लगे थे लेकिन देर शाम तक उसका शव बराबर नहीं हो सका था. वहीं आज सोनार पट्टी के समीप नदी तट पर उसका शव पानी से बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

