मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी को शादी के नाम पर बहला-फुसलाकर यौन शोषण करने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़ित किशोरी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अपनी शिकायत में, पीड़िता ने बताया कि वह गांव में ट्यूशन पढ़ने जाती थी. इसी दौरान आरोपित युवक ने उससे पहले पढ़ाई-लिखाई की बात करने के लिए मोबाइल नंबर मांगा. नंबर लेने के बाद, युवक उसके घर के नंबर पर बार-बार फोन करने लगा. आरोप है कि आरोपी ने फोन उठाने पर उसे गर्लफ्रेंड बनने का प्रस्ताव दिया. मना करने पर, उसने अन्य नंबरों से फोन करना जारी रखा. बाद में, उसने पैसा और गिफ्ट का प्रलोभन देकर धीरे-धीरे उससे अवैध संबंध बना लिया. पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक शादी की बात करने लगा और बहला-फुसलाकर उसके साथ करीब दो साल से संबंध बनाता रहा. शिकायत में बताया गया है कि बीते 20 नवंबर को भी आरोपित ने दिन के 10 बजे उसे बुलाकर उसके साथ संबंध बनाया, लेकिन बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इस बात को सामने लाने की कोशिश की, तो आरोपित उसे और उसके माता-पिता की हत्या कर देने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने इस मामले में आरोपित युवक, लेरूआ निवासी 22 वर्षीय विशाल कुमार, पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

