10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद प्रत्याशी के साथ दिखे प्रधान शिक्षक पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

चुनाव के दौरान सरकारी कर्मी की संलिप्तता और आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कर्मी पर स्थानीय थाना में दुसरी प्राथमिकी दर्ज हुई है.

मढ़ौरा. चुनाव के दौरान सरकारी कर्मी की संलिप्तता और आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कर्मी पर स्थानीय थाना में दुसरी प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले में प्रधान शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दिया गया है. प्राथमिक विधालय जगदीशपुर के प्रधान शिक्षक मिर्जापुर निवासी शौईबुर रहमान पर मढ़ौरा अंचलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करायी है. अंचलाधिकारी अम्बालिका यादव ने बताया कि शिक्षक शौईबुर रहमान जगदीशपुर प्राथमिक विधालय के प्रधान शिक्षक है. वे दयालपुर निवासी आदित्य कुमार जिसकी मृत्यु पानी में डुबकर हो गयी थी वहां मृतक को देखने गये थे. प्राप्त फोटो और विडियो में शिक्षक राजद के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार राय के साथ साथ चलते हुए देखा गया हैं. अंचलाधिकारी ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से शिक्षक राजद प्रत्याशी के साथ विडियो में उनकेवसाथ मौजूद थे जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. मामले में उक्त प्रधान शिक्षक पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई हेतू शिक्षा विभाग को रिपोर्ट किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel