तरैया. छपिया पंचायत के फेनहारा गद्दी गांव के मजदूर महादेव प्रसाद (55 वर्ष) की असम के डिब्रूगढ़ में हत्या कर शव को नदी में फेंक देने का मामला सामने आया है. मृतक स्व पलटन प्रसाद का पुत्र था. गांव के निवासी व जनसुराज नेता राजेश बिंद ने बताया कि महादेव प्रसाद अपने साथी सुगा बिंद निवासी खोदाईबाग कालुपुर के साथ लगभग एक वर्ष से डिब्रूगढ़ में रहकर ब्रह्मपुत्र नदी से लकड़ी निकालकर उसे जलाकर बेचने का काम करते थे. जानकारी के अनुसार, चार नवंबर की रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद सुगा बिंद ने महादेव की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. जब साथी मजदूरों ने महादेव के गायब होने की बात पूछी तो सुगा बिंद टालमटोल करने लगा, जिसके बाद शक गहराया. सूचना पर पहुंची डिब्रूगढ़ पुलिस ने पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली और शव की खोज में सहयोग किया. लगातार खोजबीन के बाद 10 नवंबर को ब्रह्मपुत्र नदी से शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी मीना देवी, पुत्र सर्वजीत कुमार व गांव के अन्य लोग असम पहुंच गये थे. घर पर बड़े पुत्र अमरजीत प्रसाद, छोटे पुत्र सुजीत कुमार और बहू का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार डिब्रूगढ़ में ही किया जायेगा. पुलिस ने आरोपित सुगा बिंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

