9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : शाखा सम्मेलन में 20 को होने वाली हड़ताल का समर्थन

केंद्रीय मजदूर संगठनों के आह्वान पर आगामी 20 मई को होने वाली हड़ताल का हम जोरदार समर्थन करते हैं. ये बातें भाकपा के जिला सचिव कामरेड रामबाबू सिंह ने सुतिहार पंचायत के 28 वें शाखा सम्मेलन के अवसर पर कही.

दरियापुर. केंद्रीय मजदूर संगठनों के आह्वान पर आगामी 20 मई को होने वाली हड़ताल का हम जोरदार समर्थन करते हैं. ये बातें भाकपा के जिला सचिव कामरेड रामबाबू सिंह ने सुतिहार पंचायत के 28 वें शाखा सम्मेलन के अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों,दलितों व गरीबों के समर्थन में हमेशा भाकपा आगे रहती है. शाखा सम्मेलन की शुरुआत चुन्नीलाल शर्मा के झंडोत्तोलन हुई. उद्घाटन अंचल सचिव कामरेड शिवजी दास ने किया. उन्होंने पार्टी में युवाओं को भर्ती करने और उन्हें संघर्षशील तथा मजबूत बनाने पर बल दिया. सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए राज्य परिषद के सदस्य शिक्षक नेता डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने देश के संविधान, संघवाद एवं लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने आनेवाले चुनाव में महागठबंधन को जिताने का आह्वान किया. शोक प्रस्ताव पेश करते हुए कामरेड परमात्मा प्रसाद गुप्ता ने देश की संप्रभुता की रक्षा सदस्यों को अपना अहम योगदान देने की अपील की. शाखा सचिव कामरेड नंदकिशोर राय ने प्रतिवेदन पेश किया जो बहस के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया।अध्यक्षता कामरेड डी कुमार ने की. कामरेड जगदीश शर्मा, रंजीत कुमार, नागेश्वर महंतो, सुमन राय कुबेर सिंह, कृष्ण देव शर्मा, श्रीनिवास सिंह गणेश राम, ऐनुअल हक, सुरेन्द्र कुमार, शंकर मांझी आकाश कुमार शिवदयाल प्रसाद समेत दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel