छपरा. जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने नयी पहल की है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले को छह जोन में विभाजित करते हुए प्रतिदिन रात में सुपर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. इस पहल का उद्देश्य प्रभावी गश्ती कर अपराधियों में भय पैदा करना और कानून- व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक जोन में नियुक्त पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित थाना क्षेत्रों में रात्रि के दौरान लगातार भ्रमणशील रहेंगे. वे गश्त के साथ-साथ पुलिसिंग व्यवस्था, सुरक्षा की स्थिति और अपराध नियंत्रण के उपायों की भी समीक्षा करेंगे. अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की निगरानी से रात्रि कालीन घटनाओं में कमी आयेगी और असामाजिक तत्वों की गति विधियों पर रोक लगेगी. पुलिस प्रशासन ने बताया कि सुपर पेट्रोलिंग व्यवस्था से न केवल अपराध नियंत्रण होगा बल्कि लोगों में पुलिसिंग के प्रति विश्वास भी मजबूत होगा. आमजन को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

