छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा सभी शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश रद्द किया गया है. शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान अपने मुख्यालय में मौजूद रहेंगे. कॉलेज में निर्धारित शेड्यूल पर पीजी की कक्षाएं भी संचालित होंगी. विभिन्न सत्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया, फॉर्म वेरिफिकेशन तथा नामांकन व परीक्षाएं संबंधित अन्य कार्य भी ग्रीष्मावकाश के दौरान ही होंगे. हालांकि कुछ दिन पूर्व विभिन्न शिक्षक संगठनों ने कुलपति से ग्रीष्मावकाश दिये जाने की मांग की थी. जिसके बाद कुलपति ने आंशिक राहत देते हुए विषम परिस्थिति में मुख्यालय छोड़े जाने के संदर्भ में गाइडलाइन जारी किया है. लेकिन उसके बावजूद कई ऐसे कॉलेज हैं. जहां विषम परिस्थिति में छुट्टी के लिए आये आवेदनों को रद्द कर दिया गया है. शहर के प्रीमियर कॉलेज राजेंद्र महाविद्यालय में भी कुछ शिक्षकों ने कुलपति द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार विषम परिस्थिति में अवकाश दिये जाने की मांग की थी. उनके आवेदन को विश्वविद्यालय भी भेज दिया गया था. लेकिन इसी बीच पीजी के नये सत्र में नामांकित छात्रों की कक्षाएं संचालित किये जाने का निर्देश आया है. अगले सप्ताह से स्नातक व पीजी के कुछ पूर्व के सत्रों का परीक्षा फॉर्म भी भरा जाना है. वहीं जून के प्रथम सप्ताह में स्नातक के नवीन सत्र में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू होगी. ऐसे में इन सभी कार्यों को समय पर निबटाने के लिए ग्रीष्मावकाश रद्द कर दिया गया है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्रीष्मावकाश में विशेष परिस्थिति के अंतर्गत छुट्टी स्वीकृत किये जाने को लेकर प्रतिदिन शिक्षकों के आवेदन व रजिस्ट्रार कार्यालय तक आ रहे हैं. कुछ आवेदनों पर विचार भी किया जा रहा है. इस समय स्नातक के कुछ सत्रों की परीक्षा का कॉपी जांच भी चल रहा है. ऐसे में ग्रीष्मावकाश के दौरान भी शिक्षकों की ड्यूटी कॉपी जांच में लगायी गयी है. विदित हो कि जेपीयू में 21 मई से ग्रीष्मावकाश निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है