22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : रसूलपुर चट्टी-लाकठ छपरा सड़क निर्माण कार्य शुरू

रसूलपुर चट्टी से धानाडीह, लाकठ छपरा पथ का बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है.

रसूलपुर (एकमा). रसूलपुर चट्टी से धानाडीह, लाकठ छपरा पथ का बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है. इस पथ पर पीसीसी का काम शुरू होने से स्थानीय लोगों सहित आधे दर्जन से भी अधिक गाँवों के लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले दो सालों से, यह सड़क बजबजाती नालियों के गंदे पानी से स्थायी जलजमाव का शिकार थी. रोजाना हजारों लोग रसूलपुर चट्टी बाजार, प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने के लिए इस नरक से होकर गुजरने को मजबूर थे. पवित्र सावन महीने में बाबा दुर्गेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था. सड़क किनारे रहने वाले लोग और दुकानदार अपने घरों और दुकानों से बाहर नहीं निकल पाते थे. इस स्थायी जलजमाव के कारण पानी से बदबू आने लगी थी और इसमें मच्छर व कीड़े पनपने लगे थे, जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया था. लोग इस सड़क को व्यंग्यात्मक रूप से स्वीमिंग पूल या वॉटर पार्क भी कहते थे. पंचायत द्वारा लाखों रुपये खर्च करके नाले का दोबारा निर्माण कराया गया था, लेकिन इससे समस्या और भी बढ़ गयी. क्योंकि सड़कें नीचे थीं और नाले ऊंचे बनाये गये थे, जिससे सड़कों पर जलजमाव एक स्थायी समस्या बन गया था. अब, इस नयी सड़क के निर्माण से उम्मीद जगी है कि इस क्षेत्र के लोगों को जलजमाव की पुरानी और गंभीर समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel