मढ़ौरा. राष्ट्रीय अग्नीशमन सेवा सप्ताह सोमवार से शुरु हो चुकी है. इसके अंतर्गत अग्नीशमन पदाधिकारी राम अखिलेश सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने मढ़ौरा एएनएम कॉलेज में माॅकड्रील कर छात्राओं को जागरुक किया. इसके पूर्व कार्यालय परिसर में अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इसके अंतर्गत अग्निशमन कर्मियों एवं जन प्रतिनिधियों के बिच पिन फ्लैग का वितरण किया गया तथा अग्निशमन सेवा के दौरान शहादत प्राप्त वीरों की याद में स्मरणोत्सव दिवस परेड का आयोजन कर श्रद्वांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया. तत्पश्चात् निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेफरल अस्पताल व एएनएम कॉलेज में अग्नि सुरक्षा के संबंध में अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग तथा अग्निशमन हेतु पूर्व सावधनियों की विस्तृत चर्चा करते हुए अग्निशामालय पदाधिकारी एवं अग्निशमन कर्मियों द्वारा मॉक ड्रील का आयोजन किया गया तथा विभिन्न प्रकार के अग्निकांड से सुरक्षा से संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशो का संप्रेषण किया गया. इसके अतिरिक्त उपस्थित जन समूह तथा अस्पताल के महिला पुरुष कर्मियों, चिकित्सकों एवं सुरक्षा परहरियों के बीच अग्नि सुरक्षा संबंधित पम्पलेट का वितरण उल्लिखत निर्देशों के पालन संबंधि अनुरोध एवं हिदायत प्रदान कर जन जागरूकता किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है