एकमा. प्रखंड व नगर के विभिन्न संकुलों में तीन दिनों से लगातार मशाल प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए विभिन्न प्रकार की खेल विधाओं का आयोजन किया गया. इस मशाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रखंड व नगर क्षेत्र के विभिन्न संकुलों के अधीन आने वाले विद्यालयों में अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय मध्य विद्यालय हंसराजपुर मध्य विद्यालय भरहोपुर हरपुर गंज पर मठनपूरा विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच एथलेटिक्स कबड्डी, फुटबॉल, लंबी कूद, दौड़, वॉलीबॉल, साइकलिंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के हौसले काफी बूलंद देखा जा रहा था. वहीं सभी छात्र छात्राएं खिलाड़ीयों के रूप में पूरे दम खम के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें सिमरन कुमारी, मुस्कान कुमारी, करीना कुमारी, जहृवनी कुमारी, खुशी कुमारी, समीर राजा, ऋषभ कुमार साह, रितेश कुमार, सनोज कुमार, विक्की साह, प्रियंका कुमारी, प्रिंस कुमार, प्रियांशु कुमार, सोनाक्षी कुमारी, सोनी कुमारी, अमीषा कुमारी आदि छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों में अव्वल रही. समन्वयक अरुण कुमार सिंह एवं संकुल संचालक कृष्ण भगवान यादव के द्वारा अव्वल छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है