10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइकों की टक्कर में चैनवा स्टेशन मास्टर की मौत, दो घायल

सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान एनएच 531 पर माने गांव के समीप रविवार की देर रात दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें एक बाइक चालक चैनवा के रेलवे स्टेशन मास्टर की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये.

सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान एनएच 531 पर माने गांव के समीप रविवार की देर रात दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें एक बाइक चालक चैनवा के रेलवे स्टेशन मास्टर की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सीवान रेलखंड पर स्थित चैनवा स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर संजय कुमार (41) के रूप में की गयी है, जो मूल रूप से नवादा जिले के रजौली के निवासी थे. गश्ती पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल दो युवकों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल सदर प्रखंड के विशुनपुरा गांव निवासी विवेक कुमार सिंह को सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना भेज दिया. मृतक स्टेशन मास्टर संजय कुमार छपरा शहर से मंगलवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर चैनवा आ रहे थे. इस दौरान दाउदपुर व एकमा के मध्य स्थित एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उनकी बाइक की जोरदार सीधी टक्कर हो गयी. इसमें स्टेशन मास्टर की मौके पर मौत हो गयी. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. संजय कुमार मूल रूप से नवादा जिले के राजौली के रहने वाले थे. बताया गया है कि वह पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन मास्टर्स यूनियन के प्रवक्ता भी थे. रेलवे कर्मियों ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से वह छपरा में पदस्थापित थे. वह सपरिवार छपरा शहर में ही रहते थे. उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel