छपरा. शहर में एक बार फिर रुपये की लेनदेन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. टाउन थाना क्षेत्र के दहियावां प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार की देर शाम हुई घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. जानकारी के अनुसार, शिया मस्जिद दहियावां के रहने वाले सुरेश राय को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सुरेश राय ने नारायण चौक मोहल्ला निवासी अभय ओझा को शादी-विवाह के अवसर पर करीब दो लाख रुपये दिये थे. इसी राशि की मांग करने वह अभय ओझा के घर पहुंचे थे. पैसों की लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अभय ओझा के घरवालों ने अचानक चाकू से सुरेश राय पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद घायल सुरेश राय को मोहल्ले वासियों की मदद से छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही करीब पचास लोग अस्पताल पहुंच गये, जिससे वहां हंगामे जैसे हालात बन गये. इस बीच घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस ने घायल पक्ष का फर्द बयान दर्ज नहीं किया है. टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

