22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जिले में युवाओं के लिए रोजगार अवसर, सिक्योरिटी कंपनी में विशेष भर्ती अभियान 11 से

जिले के सभी प्रखंडों में युवाओं के लिए नौकरी का एक बड़ा अवसर आया है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नेतृत्व में 11 सितंबर से 27 सितंबर तक एक विशेष भर्ती अभियान चलाया जायेगा.

छपरा. जिले के सभी प्रखंडों में युवाओं के लिए नौकरी का एक बड़ा अवसर आया है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नेतृत्व में 11 सितंबर से 27 सितंबर तक एक विशेष भर्ती अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा चलाया जा रहा है, जो सुरक्षा के क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है. कंपनी सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों और सीआइटी के पदों पर भारी संख्या में भर्ती करेगी. कंपनी के ग्रुप कमांडेंट रामधारी सिंह के अनुसार, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विसेज देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता कंपनी है, जिसमें वर्तमान में तीन लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी काम कर रहे हैं. भर्ती से संबंधित आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड का छाया प्रति साथ में लाना होगा. उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 56 से 90 किलो होना अनिवार्य है. उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक से स्वस्थ होना चाहिए.

प्रखंडवार भर्ती कार्यक्रम

11 सितंबर इसुआपुर प्रखंड परिसर12 सितंबर बनियापुर प्रखंड परिसर

13 सितंबर लहलादपुर प्रखंड परिसर15 सितंबर एकमा प्रखंड परिसर

16 सितंबर मांझी प्रखंड परिसर17 सितंबर जलालपुर प्रखंड परिसर

18 सितंबर नगरा प्रखंड परिसर19 सितंबर अमनौर प्रखंड परिसर

20 सितंबर गड़खा प्रखंड परिसर22 सितंबर मकेर प्रखंड परिसर

23 सितंबर दरियापुर प्रखंड परिसर24 सितंबर दिघवारा प्रखंड परिसर

25 सितंबर रिविलगंज प्रखंड परिसर26 सितंबर सोनपुर और परसा प्रखंड परिसर

27 सितंबर मढ़ौरा और छपरा सदर प्रखंड परिसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel