छपरा. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. परीक्षा के दूसरे दिन पहली व दूसरी पाली में ग्रुप ए व ग्रुप बी के विषयों के अंतर्गत स्किल एनहांसमेंट कोर्स के पेपर टू की परीक्षा आयोजित की गयी. पहली पाली में जूलॉजी, बॉटनी, भौतिकी, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, संस्कृत व कॉमर्स का पेपर आयोजित हुआ. वहीं दूसरी पाली में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, एआइएचआ एंड सी, म्यूजिक, एलएसडब्ल्यू तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई.
परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि दूसरे दिन भी प्रमंडल के किसी भी केंद्र से छात्र-छात्राओं के निष्कासन की सूचना नहीं मिली है. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित करायी जा रही है. परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं ने बताया कि सिलेबस के अनुरूप परीक्षा की तैयारी करायी गयी है. चुकी सत्र लेट से चलने के कारण कम अंतराल पर परीक्षाएं हो रही हैं. फर्स्ट सेमेस्टर व सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के बीच काफी कम गैप रहा है. उसके बावजूद भी छात्रों को कॉलेज में एक्स्ट्रा क्लास कराकर सिलेबस पूरा कराया गया है. वहीं परीक्षा की तैयारी के लिए कोर्स मैटेरियल भी उपलब्ध कराया गया है. जिससे परीक्षा देने में छात्रों को कोई कठिनाई नहीं हो रही है. कुछ छात्रों ने बताया कि स्किल एनहांसमेंट के तहत पेपर टू का पेपर आसान रहा. ऑब्जेक्टिव प्रश्न का छात्रों ने अच्छे ढंग से उत्तर दिया. विदित हो कि सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 22 नवंबर तक दो पालियों में होनी है. पहले दो दिन की परीक्षा से एक भी निष्कासन नहीं हुआ है. 19 नवंबर को पहली व दूसरी पाली में ग्रुप एवं ग्रुप बी के अंतर्गत शामिल विषयों के मेजर कोर्स में पेपर थ्री की परीक्षा ली जायेगी. जिसमें वैल्यू एडेड कोर्स का पेपर आयोजित होगा.आज से पीजी विभागों में थर्ड सेमेस्टर का प्रैक्टिकल
पीजी सत्र 2022-24 के अंतर्गत प्रायोगिक परीक्षा 19 नवंबर से विश्वविद्यालय के विभिन्न पीजी विभागों तथा जेपीयू के अंतर्गत संचालित पीजी कॉलेजों में आयोजित होगी. प्रायोगिक परीक्षा 19 से 22 नवंबर के बीच होनी है. जिसका शेड्यूल कॉलेजों में पहले ही जारी किया जा चुका है. विदित हो कि मुख्य विषयों की परीक्षा 16 नवंबर को ही समाप्त हुई है. इसके बाद से ही कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी थी. परीक्षा का शेड्यूल कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया गया है. वहीं छात्र-छात्राओं को विभाग स्तर पर बने व्हाट्सएप ग्रुप में भी प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

