26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छपरा शराब कांड की जांच के लिए 31 पदाधिकारियों की SIT गठित, सूचना के लिये खुला नियंत्रण कक्ष

शराब कांड की जांच के लिये एसआइटी का गठन किया गया है. जिसका नेतृत्व सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह करेंगे. इस टीम में कुल 31 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. जिनमें तीन डीएसपी स्तर के पदाधिकारी शामिल है.

सारण जिले के मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा, अमनौर आदि थाना क्षेत्रों में अब तक 39 लोगों की मौत तथा दर्जन भर के बीमार होने के मामले की जांच के लिये एसआइटी का गठन किया गया है. जिसका नेतृत्व सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह करेंगे. इस टीम में कुल 31 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. जिनमें तीन डीएसपी स्तर के पदाधिकारी शामिल है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध विशेष समकालीन अभियान चलाकर पिछले 48 घंटें में भारी कार्रवाई की गयी है. जिसमें 126 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 2206 लीटर महुआ चुलाई व कच्ची शराब विनष्ट की गयी है.

मशरक, इसुआपुर में पुलिस ने दर्ज की दो प्राथमिकियां

मामले में पीड़ितों के बयान पर मशरक और इसुआपुर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों मामलों में दो-दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके द्वारा शराब की बिक्री, वितरण की सूचना मिली थी. मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ से बिक्री एवं वितरित की गयी मिलावटी शराब से मशरक एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों के कई व्यक्तियों की मृत्यु संदिग्ध स्थिति में होने एवं कई व्यक्तियों के इलाजरत होने की सूचना विभिन्न माध्यमों से मिली थी. जिसके बाद ही कार्रवाई की गयी है.

जनवरी से लेकर अबतक 9104 अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दावा

पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि जनवरी से लेकर 14 दिसंबर तक पुलिस द्वारा कुल 6033 छापेमारियां की गयी है तथा इस दौरान 3450 मामले दर्ज किये गये है. कुल गिरफ्तारियां 9104 होने के साथ-साथ एक लाख 91 हजार 188 लीटर शराब की जब्ती इस वर्ष में हुई है. जिनमें 66866.7 लीटर विदेशी, एक लाख 24 हजार 321.4 लीटर देशी शराब जब्ती के अलावें कुल 634 वाहन जब्त किये गये है. जिनमें 442 दोपहिया, 49 तीनपहिया तथा 143 चारपहिया वाहन शामिल है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे शराब सेवन से बीमार खरीद-बिक्री करने वाले लोगों की सूचना पुलिस कंट्रोल नंबर 06152-222307 तथा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06152-245023 पर दें. उनकी सूचना को गुप्त रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें