छपरा. जिले के सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष (ब्लड बैंक) में इन दिनों रक्त की भारी कमी देखी जा रही है. स्थिति यह है कि मरीजों को ब्लड के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. कई गरीब मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण उन्हें गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन द्वारा कई बार व्यवस्था सुधारने की बात कही गयी लेकिन ब्लड बैंक की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. समाजसेवी संस्थाओं और युवाओं द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किये जाने के बावजूद रक्त का स्टॉक तेजी से घटता जा रहा है. ब्लड बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में बी पॉजिटिव रक्त की सबसे अधिक उपलब्धता है, जबकि कई ग्रुप्स में रक्त शून्य हो गया है.
सर्जरी व इमरजेंसी में होती है दिक्कत
ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी बनी हुई है. इस कारण सर्जरी, डिलीवरी और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पा रहा है. वही ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने इस संबंध में वरीय अधिकारियों को जानकारी दे दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. इस लापरवाही से अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि ब्लड बैंक सभी ग्रुप के ब्लड उपलब्ध हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. सामाजिक संस्थाएं भी जागरूक हो रही हैं.वर्तमान रक्त उपलब्धता के आंकड़े
– ए पॉजिटिव- 02 यूनिट– ए नेगेटिव- 00 यूनिट
– बी पॉजिटिव- 29 यूनिट– बी नेगेटिव- 02 यूनिट
– ओ पॉजिटिव: 04 यूनिट– ओ नेगेटिव: 04 यूनिट
– एबी पॉजिटिव- 01 यूनिट– एबी नेगेटिव- 01 यूनिट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

