छपरा. आगामी दशहरा, दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर प्रदेश से आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर छपरा जंक्शन पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं. आरपीएफ और जीआरपी के निर्देश पर पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को और मजबूत किया जा रहा है. प्लेटफार्म संख्या एक से पांच तक अब तक कुल 48 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं, वहीं शेष 65 कैमरों को लगाने का कार्य तीव्र गति से जारी है. आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्लेटफार्म संख्या छह, सात व आठ पर फिलहाल शेड निर्माण का कार्य जारी है. जैसे ही यह कार्य पूरा होगा. इन प्लेटफार्मों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. अधिकारियों का कहना है कि कैमरों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना आसान होगा और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी. यात्रियों से भी अपील की गयी है कि वे किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

