21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सारण के स्काउट व गाइड ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन

19वीं राष्ट्रीय जंबूरी उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ स्थित वृंदावन सेक्टर 15 में आयोजित हुई, जिसमें सारण जिले के स्काउट एवं गाइड ने अपने अनुशासन, प्रतिभा और शानदार प्रस्तुति से ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करायी.

छपरा. 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ स्थित वृंदावन सेक्टर 15 में आयोजित हुई, जिसमें सारण जिले के स्काउट एवं गाइड ने अपने अनुशासन, प्रतिभा और शानदार प्रस्तुति से ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करायी. सारण के दल ने न केवल जंबूरी में भाग लिया, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताओं, प्रदर्शन और सेवा गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया. प्रतिभागियों ने जंबूरी में आयोजित एडवेंचर गतिविधि, फूड प्लाजा, लोकनृत्य, फिजिकल डिस्प्ले, स्किल ओ’ रामा, बिहार प्रदर्शनी, मार्च पास्ट, कॉलर पार्टी समेत कई गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की. इन गतिविधियों के दौरान बच्चों ने अपनी नेतृत्व क्षमता, तकनीकी कौशल, टीमवर्क और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया. सांस्कृतिक सहभागिता के दौरान सारण टीम द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी लोकनृत्य, पारंपरिक प्रस्तुतियां और कैम्प फायर प्रदर्शन को उपस्थित दर्शकों और राष्ट्रीय टीमों द्वारा विशेष सराहना मिली. वहीं कौशल आधारित गतिविधियों में सारण के स्काउट एवं गाइड ने स्काउटिंग नॉलेज, फर्स्ट एड, नट एवं बांध, पायनियरिंग और सर्विस एक्टिविटीज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमन राज ने कहा कि इस जंबूरी में सारण के बच्चों ने न केवल बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि यह साबित किया कि सारण स्काउटिंग का भविष्य मजबूत और स्वर्णिम है. यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है. सारण टीम की वापसी पर छपरा जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया. जहां बच्चों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel