21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगरा में फर्जी यूपीआइ पेमेंट ऐप से साइबर ठगी, छह युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के नगरा पटेढा रोड स्थित एक चिकन मीट दुकानदार फर्जी यूपीआइ पेमेंट ऐप के जरिये साइबर ठगी का शिकार बन गया.

नगरा. थाना क्षेत्र के नगरा पटेढा रोड स्थित एक चिकन मीट दुकानदार फर्जी यूपीआइ पेमेंट ऐप के जरिये साइबर ठगी का शिकार बन गया. दुकानदार ने बताया कि ठगों ने तीन किलो चिकन का ऑर्डर देकर मोबाइल पर पेमेंट सक्सेसफुल का फर्जी स्क्रीन दिखाया, लेकिन जब राशि खाते में नहीं पहुंची तो युवक भागने लगा. दुकानदार ने पीछा कर उसे पकड़ लिया, जिसकी पहचान गंगा कन्हौली निवासी 18 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई. सूचना पर नगरा थाना की डॉयल 112 के ड्यूटी इंचार्ज सुनील सिंह टीम के साथ पहुंचे. वहीं पकड़ाये युवक के अनुसार छापेमारी में जलालपुर रोड स्थित एक बोलेरो से पांच अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं इस संबंध में नगरा प्रभारी थानाध्यक्ष जनार्दन कुमार प्रजापति ने बताया कि कुल छह युवकों को न्यायालय भेजा गया है, जिनमें पांच नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड और एक बालिग को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में डिजिटल पेमेंट ठगी को लेकर चिंता बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel