छपरा. डीएम अमन समीर का ड्रीम प्रोजेक्ट सारण गुरु बच्चों के मेधावी बनने की राह आसान बना रहा है. नवस्थापित जिला स्कूल के भवन में संचालित हो रहे सारण गुरु ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से जुड़कर हर दिन सैकड़ों बच्चे विभिन्न विषयों का अध्ययन कर रहे हैं और अपना कॉन्सेप्ट भी क्लियर कर पा रहे हैं. दो साल पहले डीएम की पहल पर सारण गुरु की शुरुआत करायी गयी थी. इसके माध्यम से प्रतिदिन चयनित शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों का क्लास संचालित कर उसका वीडियो सारण गुरु के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाता है. हर दिन 300 से 400 बच्चे अलग-अलग विषयों का वीडियो देख रहे हैं. अब तक पांच हजार से अधिक बच्चे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लाभान्वित हो रहे हैं. 320 के करीब वीडियो भी अपलोड किया जा चुका है.
स्मार्ट क्लास से जुड़कर कांसेप्ट को समझना आसान
सारण गुरु स्मार्ट क्लास के नोडल कोऑर्डिनेटर डॉ नसीम अख्तर ने बताया कि प्रतिदिन सोमवार से शनिवार तक इसकी कक्षाएं संचालित हो रही हैं. इसमें जिले भर से चयनित 18 शिक्षकों का अभी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं से जुड़कर बच्चों को विभिन्न विषयों में कॉन्सेप्ट क्लीयर करने का अवसर भी मिल रहा है. क्लास के दौरान बच्चे यूट्यूब पर जो कमेंट करते हैं. उसके आधार पर भी अगली कक्षा में उनका मार्गदर्शन किया जाता है. कई सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी इससे जुड़ रहे हैं.अक्टूबर में शुरू होंगी लाइव क्रैश कोर्स की कक्षाएं
अक्टूबर से लाइव क्रैश कोर्स संचालित किये जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके अंतर्गत मैट्रिक व इंटर की तैयारी कर रहे अलग-अलग स्कूल के छात्र-छात्राओं को जुड़ने का अवसर मिलेगा. सभी प्लस टू स्कूलों में यूट्यूब चैनल का क्यूआर कोड भी जारी कर दिया गया है. जिसे स्कैन कर बच्चे सारण गुरु के प्लेटफार्म से जुड़ सकते हैं. वहीं विभिन्न स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी प्रतिदिन होने वाले क्लास का लिंक तथा आगामी क्रैश कोर्स की सूचनाएं भेजी जा रही हैं. सारण गुरु का फेसबुक पेज भी तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इस पर भी सभी कक्षाओं का वीडियो अपलोड किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

