18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : शहर में डबल डेकर निर्माण के लिए बंद किये गये रास्ते

हाइकोर्ट से स्टे हटने के बाद शहर में एक बार फिर युद्ध स्तर पर डबल डेकर निर्माण का काम शुरू हो गया है. नगरपालिका चौक से लेकर गांधी चौक तक निर्माण कार्य पूरा करना है. बाकी शेष जगह पर निर्माण कार्य हो चुका है.

छपरा. हाइकोर्ट से स्टे हटने के बाद शहर में एक बार फिर युद्ध स्तर पर डबल डेकर निर्माण का काम शुरू हो गया है. नगरपालिका चौक से लेकर गांधी चौक तक निर्माण कार्य पूरा करना है. बाकी शेष जगह पर निर्माण कार्य हो चुका है. ऐसे में नगरपालिका चौक और गांधी चौक को पुल निर्माण निगम ब्लॉक कर रहा है, ताकि निर्माण के दौरान कोई दुर्घटना ना हो सके और आम आदमी इसका शिकार ना हो सके. लेकिन, इसका साइड इफेक्ट पहले दिन देखने को मिला. जैसे ही दोनों जगह पर ब्लॉक किया गया लोगों के आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो गयी. काफी दूरी चक्कर काट कर लोग अपने गंतव्य को जाने के लिए मजबूर हुए. इस बीच लोगों ने जहां एक तरफ डबल डेकर निर्माण को जरूरी बताया, वहीं जितने भी वैकल्पिक रास्ते हैं उनसे अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी, ताकि आसानी से आवागमन हो सके.

वैकल्पिक इन रास्तों से हटाना चाहिए अतिक्रमण

आम लोगों से प्रभात खबर की टीम ने बात की तो लोगों ने बताया कि गांधी चौक से लेकर नगरपालिका चौक तक कम-से-कम 20 वैकल्पिक रास्ते हैं. इन सभी रास्तों में काफी अतिक्रमण है जिसकी वजह से बड़े वाहन नहीं निकल सकते. प्रशासन को इन रास्तों से अतिक्रमण हटाना चाहिए. सबसे जरूरी मोना चौक से सरकारी बाजार होते हुए साहिबगंज का रास्ता है इसको क्लियर करना चाहिए. इसके अलावा मोना पड़ी से कटहरी बाग होते हुए करीम चक साहिबगंज का रास्ता क्लियर करना चाहिए. सलेमपुर चौक से शिल्पी सिनेमा की ओर जाने वाले रास्ते को क्लियर करना चाहिए. हरिमोहन गली में काफी अतिक्रमण है इसे भी दूर करना चाहिए. बड़े वाहनों के लिए साहिबगंज से पंकज सिनेमा रोड होते हुए मजहरूल हक तक का रास्ता क्लियर करना चाहिए. सवारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं देना चाहिए. कुल मिलाकर आम लोगों को राहत भी देना चाहिए, क्योंकि एक दिन की बात नहीं है पूरे एक साल की बात है जब तक यह डबल डेकर निर्माण नहीं हो जाता तब तक परेशानी रहेगी.

2026 तक पूरी तरह से बन जायेगा डबल डेकर

पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार जिस डबल डेकर का निर्माण वर्ष 2022 के जून में पूरा हो जाना था उसकी निर्माण अवधि को तीसरी बार बढ़ाकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 2026 के वित्तीय वर्ष को निर्धारित किया है. हाई कोर्ट से स्टे रहने के कारण लगभग एक किलोमीटर में डबल डेकर के निर्माण का काम शुरू ही नहीं हो पाया था. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा 411 करोड़ रुपये में इस डबल डेकर के निर्माण का अनुमान था, जब बढ़कर टोटल खर्च सारे 650 करोड़ के आसपास होने जा रहा है. उस समय यह बताया गया था कि 14 मीटर चौड़ाई में जमीन की जरूरत थी, आठ मीटर चौड़ा दोनों डेक बने तथा डबल डेकर की दोनों तरफ दो-दो मीटर चौड़ी नालियां बनीं जिससे एक नाली का उपयोग जलनिकासी के लिए तथा दूसरी नाली का उपयोग बिजली, पेयजल, गैस पाइपलाइन के बिछाने के लिए किया जा सके. इसके तहत कुल 1534 का निर्माण होना है. पहले एवं दूसरे डेक की ढलाई का काम जोरों पर है. डबल डेकर का निर्माण शहर के भिखारी ठाकुर चौक से मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस डिपो होते जिला स्कूल के उत्तरी गेट तक होना है. गांधी चौक से लेकर भिखारी ठाकुर चौक की ओर डेक की ढलाई के साथ-साथ रैंप निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. यही स्थिति नगरपालिका चौक से पश्चिम बस डीपो की तरफ है. परंतु, नगरपालिका चौक से पूरब सलेमपुर चौक होते मौना चौक वाली सड़क में एक किलोमीटर की लंबाई तक कोर्ट के आदेश पर काम शुरू करने पर रोक था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें