10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : नदियों के बढ़ते जल स्तर से निगम क्षेत्र के हजारों घर और दुकानें डूबने के कगार पर

सारण जिले में नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कुछ नदियों में जल स्तर में तीव्र वृद्धि हुई है तो कुछ नदियों में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है.

छपरा. सारण जिले में नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कुछ नदियों में जल स्तर में तीव्र वृद्धि हुई है तो कुछ नदियों में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है. सबसे अधिक प्रभावित हुए सदर प्रखंड और रिवीलगंज प्रखंड के वे गांव जो नदियों के किनारे बसे हैं. छपरा नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में नदी का पानी घुसना शुरू हो गया है जिससे मुख्य बाजार और आवासीय इलाके जलमग्न हो चुके हैं.

नगर निगम की गड़बड़ कार्यशैली से बाढ़ का पानी फैला

सरयू नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण रिवीलगंज प्रखंड के दीलिया-रहीमपुर पंचायत में पानी पूरी तरह फैल चुका है. मंगलवार को कलेक्ट्रेट रोड समेत कई सरकारी कार्यालयों में पानी प्रवेश कर गया था. जिलाधिकारी अमन समीर ने जब इस मामले में नगर निगम अधिकारियों से जवाब मांगा तो उन्होंने आधी अधूरी तैयारी में कहीं भी बांध बनाकर पानी को रोकने का प्रयास किया, जिससे बाढ़ का पानी शहर के अन्य वार्डों में फैल गया. जिलाधिकारी अमन समीर ने बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी प्रखंडों में अधिकारियों की टीम भेजी है ताकि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य किये जा सकें. सभी अंचलाधिकारी और प्रखंड के वरिष्ठ पदाधिकारी सतर्क रहें और स्थिति का निरंतर आकलन करें.

आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम सक्रिय

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल मदद के लिए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी सतर्कता बनाये रखें. जिला पशुपालन पदाधिकारी पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें. सिविल सर्जन जलजनित बीमारियों और सर्पदंश की दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें. नगर निकायों में जल निकासी के लिए अतिरिक्त वाटर पंप सेट लगाएं. सभी स्थानों पर नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहकर जलजमाव की जानकारी तुरंत प्राप्त करें और समाधान करें. इसके अलावा जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रभावित प्रखंडों का दौरा कर राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel