27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : अंकपत्र में हुई गड़बड़ी से छात्रों में बढ़ रही है नाराजगी

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक के विभिन्न सत्रों के अंक पत्र में हुई गड़बड़ी के बाद छात्रों में नाराजगी लगातार बढ़ रही है.

छपरा.जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक के विभिन्न सत्रों के अंक पत्र में हुई गड़बड़ी के बाद छात्रों में नाराजगी लगातार बढ़ रही है. छात्र-छात्राएं प्रतिदिन विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं और अंक पत्र में हुई त्रुटियों की सुधार की मांग कर रहे हैं. विश्वविद्यालय द्वारा यह गाइडलाइन भी जारी किया गया है कि कॉलेज स्तर पर ही अंक पत्र में आयी त्रुटियों के सुधार के लिए आवेदन देना है. लेकिन सुधार की प्रक्रिया में देरी होने के कारण अब छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं और वहां विश्वविद्यालय के पदाधिकारी तथा कर्मियों के साथ छात्रों की तीखी नोंकझोंक भी हो रही है. बीते सोमवार को भी 20 से अधिक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचे थे. छात्रों द्वारा अविलंब उनके अंक पत्र में हुई गड़बड़ी को सुधार कर नया अंक पत्र रिलीज किये जाने की मांग की जा रही थी. इसी बीच छात्रों का हंगामा बढ़ते गया. छात्रों को समझाने के लिए जब मुख्य गेट पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो विश्वामित्र पांडेय आये तो छात्रों व उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई. छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया. वहीं जब छात्रों ने अंक पत्र में सुधार की स्थिति जानने की कोशिश की तो उन्हें यह कहा गया कि आप अपने कॉलेज में जाकर बात करें. मंगलवार को भी कई छात्र-छात्राएं रिजल्ट लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अंक पत्र में सुधार के लिए आवेदन कॉलेज में ही लिया जा रहा है. प्रतिदिन जो भी अंक पत्र सुधार किया जा रहे हैं. उसकी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जा रही है. छात्र-छात्राएं पहले वेबसाइट पर देख लें. जिन छात्रों का अंक पत्र सुधार हो रहा है. उनके रोल नंबर व नाम के साथ वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जा रहा है. जिसके बाद अंक पत्र कॉलेज में भेज दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel