मांझी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मांझी थाना परिसर में रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया. परेड के दौरान चौकीदारों को अनुशासन, सजगता और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया गया. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने अपने संबोधन में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए सतर्क रहने और जिम्मेदारी के साथ चौकीदारों को ड्यूटी निभाने का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराब कारोबारियों और असामाजिक तत्वों पर चौकस नजर रखें और किसी भी सूचना को छुपाने की बजाय तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने चौकीदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की अवधि में यदि गश्ती में लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. परेड के दौरान चौकीदारों की उपस्थिति और अनुशासन की भी समीक्षा की गयी. इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य पुलिस तंत्र की नींव माने जाने वाले चौकीदारों को प्रेरित करना और उनकी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाना है. इस अवसर पर क्षेत्र के चौकीदार के साथ साथ थाना के अन्य पुलिसकर्मी व पदाधिकारी गण भी मौजूद थे. सभी चौकीदारों को अपने अपने हल्का-हल्का में मतदाताओं को डराने-धमकाने तथ शराब तस्करी में शामिल चिन्हित कर इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष को दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

