15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सदर अस्पताल में निबंधन काउंटर पर मरीजों को पर्ची कटाने के लिए घंटों करना पड़ रहा है इंतजार

सदर अस्पताल में ओपीडी निबंधन काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है. विशेष रूप से बुजुर्ग मरीजों को लंबी कतार में खड़े होकर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

छपरा. सदर अस्पताल में ओपीडी निबंधन काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है. विशेष रूप से बुजुर्ग मरीजों को लंबी कतार में खड़े होकर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. भीड़ और अव्यवस्था के कारण कई मरीज समय पर पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं.

इसी बीच, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 70 वर्षीय मृत्युंजय सिंह ने इस समस्या की शिकायत सीधे अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी से की. शिकायत मिलते ही उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, उन्होंने तत्काल बुजुर्ग मरीजों के लिए प्राथमिकता के आधार पर निबंधन करने का निर्देश दिया. साथ ही, काउंटर पर तैनात कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बुजुर्गों को कतार में खड़ा न रहने दें और उन्हें शीघ्र सेवा प्रदान करें.

मात्र दो काउंटर से चल रहा है निबंधन कार्य

बता दें कि वर्तमान में ओपीडी निबंधन के लिए केवल दो काउंटर ही चालू हैं, जबकि एक नया काउंटर हाल ही में मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया है. इससे मुख्य ओपीडी भवन में रोजाना सैकड़ों मरीजों की भीड़ उमड़ रही है. सीमित काउंटर और स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को निबंधन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जल्द ही अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी. नये काउंटर की शुरुआत के साथ स्टाफ की संख्या बढ़ाने की योजना भी बनायी जा रही है.

मौसमी बीमारियों से बढ़ रही मरीजों की संख्या

गौरतलब हो कि हाल के दिनों में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. कभी बादल, कभी तेज धूप इस उतार-चढ़ाव के चलते लोग तेजी से सीजनल बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. विशेष रूप से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इस स्थिति को देखते हुए ओपीडी में कार्यरत सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर उपस्थित हों और मरीजों को शीघ्र इलाज उपलब्ध कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel