मकेर. मकेर थाना क्षेत्र के नोनिया टोली गांव में बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में राज मिस्त्री रंजन महतो की मौत हो गयी. मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी मोख्तार महतो के 31 वर्षीय पुत्र रंजन महतो के रूप में हुई है. वह पिछले छह सालों से अपने ससुर योगेन्द्र महतो के घर नोनिया टोली में परिवार सहित रह रहे थे और राज मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोज की तरह बुधवार को रंजन काम पर गये थे. रात करीब आठ बजे काम से लौटते समय मकेर-भाथा सड़क पर घर के पास ही तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वाहन चालक दुर्घटना के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे और घायल अवस्था में रंजन को मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मकेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी पूनम देवी, मां मुन्नी देवी, बहन मालती कुमारी, सास मिंता देवी, ससुर योगेन्द्र महतो सहित दो पुत्री शिवानी और सोनम, पुत्र सन्नी, लवकुश और दो माह के दूधमुंहे बेटे आर्यन को छोड़ गए हैं। वह चार भाइयों में सबसे बड़े थे. घटना की जानकारी मिलने पर मकेर मुखिया प्रतिनिधि संजीत राय मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

