26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : डेरनी में ट्रकों के विरोध में धरना-प्रदर्शन, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें

Saran News : डेरनी प्रखंड में ट्रकों के अनियंत्रित परिचालन से परेशान व्यवसायियों और ग्रामीणों ने सोमवार को विशाल धरना प्रदर्शन किया.

दरियापुर. डेरनी प्रखंड में ट्रकों के अनियंत्रित परिचालन से परेशान व्यवसायियों और ग्रामीणों ने सोमवार को विशाल धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यवसायियों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद रखीं और बड़ी संख्या में लोग डेरनी चौक पर जुटे. प्रदर्शनकारियों ने ट्रक परिचालन बंद करो जैसे नारे लगाते हुए प्रशासन से तत्काल प्रभाव से ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने या उसके समय में बदलाव करने की मांग की.

प्रदर्शन में शामिल स्थानीय मुखिया सुनील राय, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, त्रिलोकी प्रसाद, डॉ केएन सिंह, समाजसेवी सुमंत बाबा व ठेकेदार लक्ष्मण सिंह ने कहा कि डेरनी, सूतिहार, खानपुर और लोहछा सहित इस पूरे रूट पर ट्रकों के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. घंटों तक बाजार ठप रहता है जिससे व्यवसाय पर सीधा असर पड़ता है. साथ ही अब तक ट्रकों की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

समय निर्धारण की मांग

धरना स्थल पर वक्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि डेरनी रूट पर ट्रकों का परिचालन पूरी तरह बंद किया जाये या फिर इसे रात्रि नौ बजे से सुबह आठ बजे तक सीमित किया जाये ताकि दिन के समय आम लोगों, दुकानदारों और स्कूली बच्चों को सुरक्षित आवाजाही मिल सके. इस प्रदर्शन में सुजीत सिंह, कन्हैया गुप्ता, उमा गुप्ता, अरुण प्रसाद, पवन कुमार, किशन देव, मुरली शाह, रघु साह, सुनील चौधरी, सुधांशु तिवारी, राहुल साहनी, उपेंद्र दास, मुन्ना यादव सहित सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी, ग्रामीण और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए. धरने और प्रदर्शन के चलते कुछ समय तक डेरनी चौक पर आवागमन भी बाधित रहा, जिससे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो सकी.

ये है मांगे

-भेलदी दिघवारा पथ से ट्रकों का परिचालन बंद हो- परिचालन का समय रात्रि नौ बजे से सुबह आठ बजे तक निर्धारित हो-ट्रकों की रफ्तार में कमी लाई जाये-पुलिस ट्रकों की तेज रफ्तार पर नजर रखे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel