26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद मकान से लाखों की संपत्ति की चोरी

थाना क्षेत्र के साधपुर छतर गांव में एक फौजी परिवार के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है.

दाउदपुर (मांझी). थाना क्षेत्र के साधपुर छतर गांव में एक फौजी परिवार के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को दोपहर डायल 112 पर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर मकान का निरीक्षण किया. वहीं मुखिया पति ध्रुवदेव गुप्ता ने भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में सेवानिवृत्त सेना के जवान सावन कुमार सिंह ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ बच्चों की पढ़ाई को लेकर छपरा में रहता हूं. मेरे पिता स्व नागेंद्र सिंह बिहार जेल पुलिस में थे. मेरे तीन भाई राजू कुमार सिंह बीएसएफ, सर्वेश्वर कुमार सिंह सेना व सोनू कुमार सिंह एमईएस सेना में हैं. सभी अलग-अलग जगह पोस्टेड हैं. उनका परिवार भी बाहर रहता है मेरे छोटे भाई राजू कुमार सिंह की पत्नी बंटी राज वर्तमान में मधुबनी में बिहार पुलिस में है. साधपुर छतर स्थित गांव के मकान पर केवल मेरी मां देवंती देवी हीं रहती हैं. पांच दिन पहले फोन आने पर वह अपनी बहू के पास मधुबनी गयी हैं. सावन कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में जब मैं अपने गांव पहुंचा तो देखा कि मेरे मकान के मेन गेट समेत मेरे भाइयों के तीन कमरों का ताला भी टूटा हुआ है. अंदर मौजूद आलमारी, बक्से, सूटकेस टूटे पड़े हैं, पलंग बॉक्स को खुला हुआ है और उसके अंदर के सारे कीमती सामान, कपड़े तथा कमरे में रखे पीतल आदि के बर्तन समेत कई महंगी चीजें गायब हैं, जबकि सामान बिखड़े हुए हैं. उसके बाद मैंने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को तथा स्थानीय मुखिया को मकान में हुई चोरी की घटना की जानकारी दी. खैरा पुलिस ने मारपीट के मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को किया गिरफ्तार नगरा. खैरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट के पुराने मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रामपुर गांव निवासी प्रमोद मांझी और महम्मद पट्टी गांव निवासी मंगरू महतो के रूप में हुई है. खैरा थाना प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपित पूर्व में मारपीट के मामले में नामजद थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन्हें उनके गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों वारंटियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel