14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान की सीमा पर अवस्थित सभी गांवों के हर घर के सर्वे की तैयारी

छपरा (सदर) : सरकार ने दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के साथ कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के उद्देश्य से एक ओर जहां इसुआपुर प्रखंड के चादंपुरा गांव और सीवान की सीमा से सटे सभी गांवों में स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण से संबंधित जानकारी लेने […]

छपरा (सदर) : सरकार ने दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के साथ कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के उद्देश्य से एक ओर जहां इसुआपुर प्रखंड के चादंपुरा गांव और सीवान की सीमा से सटे सभी गांवों में स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण से संबंधित जानकारी लेने की तैयारी की है. वहीं लक्षणों के संबंध में रिपोर्ट देने का काम घर-घर जाकर जांच लेने वाले टीम में शामिल स्वास्थ्यकर्मी, सेविका, सहायिका, आशा आदि को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला मुख्यालय तक को सूचना देनी होगी. इसुआपुर प्रखंड के चांदपुरा गांव में एक अप्रवासी के आने व उसमें प्रारंभ में जांच के बाद कोरोना का संक्रमण पॉजेटिव पाये जाने के बाद प्रशासन काफी अलर्ट है.

सरकार के निर्देशानुसार इस पूरे गांव के घर-घर में जाकर परिवार के सदस्यों की संख्या, उनमें सर्दी, खासी, बुखार एवं कोरोना से संबंधित किसी भी लक्षण का आंकड़ा एकत्र करने का काम किया जायेगा. इसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य मुख्यालय से बात करने के बाद सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा के माध्यम से तैयारी शुरू कर दी गयी है. पांच सीमावर्ती प्रखंडों के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में जानकारी लेने की तैयारीकोरोना संक्रमण की भारी चपेट में आये सीवान जिले की सीमा से सटे सारण जिले के मांझी, एकमा, लहलादपुर, बनियापुर और मशरक प्रखंड के वैसे गांव जो सीवान जिले के सीमा से सटे है.

इन गांवों में भी स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण से संबंधित लक्षण के आंकड़े एकत्र करने तथा सूचना देने का काम स्वास्थ्यकर्मी करेंगे. सरकार के निर्णय तथा डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा के द्वारा 15 अप्रैल से घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण से संबंधित आंकड़े एकत्र करने की तैयारी की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ झा ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में ही तैयारी की जा रही है.

मालूम हो कि सीवान में कोरोना के ज्यादा मामले आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से गत सप्ताह सीवान से जुड़ी सारण की सभी सीमाएं सील करते हुए 13 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाये गये है. साथ ही इन स्थानों पर सघन तलाशी की जा रही है, जिससे एक जिले से दूसरे जिले में लोग नहीं आ जा सके.-होम क्वारेंटिन – 9822-स्कूल क्वारेंटिन -187-आइसोलेशन वार्ड-01-डिस्ट्रिक्ट क्वारेंटिन -07-सेंपल कलेक्टेट- 225-जांच रिपोर्ट उपलब्ध-216-कोरोना पॉजेटिव मामाला-0

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel