22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जिले की 21 पैक्स पर चावल जमा नहीं करने के आरोप में एफआइआर की तैयारी

जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्षों तथा मिलरों के साथ एक आपात बैठक की.

छपरा. जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्षों तथा मिलरों के साथ एक आपात बैठक की. खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में पैक्सों द्वारा खरीदारी किये गये धान का जिला टास्क फोर्स द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुरूप ही अरवा एवं उसना चावल की आपूर्ति के संबंध में समीक्षात्मक की गयी. निदेश दिया गया कि उसना एवं अरवा चावल की निर्धारित मात्रा में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं करते हुए उसना एवं अरवा सीएमआर को निश्चित रूप से 31 जुलाई तक संबंधित पैक्स अध्यक्ष या व्यापार मंडल तथा मिलर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें. वर्तमान में लगभग 13 हजार एमटी (451 लॉट) सीएमआर जमा किया जाना शेष है. यह बकाया कुल 205 पैक्सों से संबद्ध है. ज्ञात हुआ कि 21 पैक्स द्वारा बकाया सीएमआर जमा करने में शिथिलता बरती जा रही है. अमनौर प्रखंड के हुस्सेपुर एवं पैगा मित्रसेन, बनियापुर प्रखंड के पिठौरी, सुरौंधा एवं सहाजितपुर, सदर छपरा के खलपुरा बाला, दरियापुर के पिरारी डीह, एकमा के रामपुर बिंदालाल, गड़खा प्रखंड के गड़खा, मिठेपुर एवं हसनपुरा, लहलादपुर प्रखंड के मिर्जापुर, मकेर प्रखंड के भाथा एवं तारा अमनौर, मांझी प्रखंड के बरेजा, भलुआ बुजुर्ग एवं मरहां, नगरा प्रखंड के कादीपुर, परसा प्रखंड के बनौता एवं परसौना तथा रिविलगंज प्रखंड की इनई पैक्स को 27 जुलाई तक सीएमआर जमा कराने का अल्टीमेटम दिया गया है. 28 को डीएम इन पैक्स अध्यक्षों को तलब कर जमा कराये गये बकाया सीएमआर की समीक्षा करेंगे. निर्धारित तिथि तक बकाया सीएमआर जमा नहीं किये जाने पर संबंधित पैक्स या व्यापार मंडल तथा मिलर के विरुद्ध निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बकाया की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel