मकेर. जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बाघाकोल गंडक नदी दियारा इलाके में अवैध शराब के कारोबार की गुप्त सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब और हथियारों का जखीरा बरामद किया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान 110 लीटर देसी शराब, एक लोडेड देसी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, 26 गोलियां, आठ कारतूस, एक लेदर बेल्ट पट्टा, और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियाँ जब्त की गयी. पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान दो व्यक्ति फूस की झोपड़ी में अवैध शराब चुलायी में जुटे हुए थे. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपित मोटर लगे नाव से मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गये. उनकी पहचान साधू सहनी और राजू सहनी के रूप में की गयी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही, अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई में पीएसआई बिक्रम कुमार, बीएमपी, और सैप के जवान भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

