मढ़ौरा. परसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक मिर्जापुर इलाके में कट्टा लेकर घूम रहा है और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहा है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजबलम महतो का पुत्र अनिल महतो, मिर्जापुर में कट्टा लेकर घुम रहा है और वह किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मिर्जापुर इलाके में छापेमारी की और जैसे ही पुलिस ने उसे देखा, वह भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे पीछा करके पकड़ा और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान लोडेड कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वह मंटू नट नामक व्यक्ति के साथ मिलकर शराब बनाता और बेचता था. मंटू नट के बारे में बताया गया कि वह इस समय जेल में बंद है और वहीं से उसने फोन पर हत्या की योजना बनायी थी. मंटू नट ने उसे बताया था कि वह आज एक व्यक्ति की हत्या के लिए कट्टा लेकर घूम रहा था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण उसकी योजना विफल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

