छपरा. शहर के भागवत विद्या पीठ विद्यालय में हिन्दी गजल के महानायक कवि दुष्यंत कुमार को उनकी जयंती पर याद किया गया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डा शुधा बाला ने साहित्य जगत में कवि दुष्यंत के अवदानों की चर्चा की. इसके पूर्व आयोजक डा देवेन्द्र कुमार सिंह और विद्यालय के प्राचार्य डा अमरेन्द्र कुमार सिंह बुलेट ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. प्रो अरूण कुमार सिंह ने कहा कि दुष्यंत केवल कवि नहीं बल्कि शासन-प्रशासन और समाज को आईन दिखाने वाले योद्धा साहित्यकार थे. कवि सुरेश चौबे, कविन्द्र कुमार, दिलीप शर्मा अज्ञात, नागेन्द्र कुमार गिरि, रवि भूषण हंसमुख, शिवानुग्रह नारायण सिंह, डा. मो. अज्जम अज्म, अरविंद श्रीवास्तव, दिवाकर उपाध्याय, गणपति सिंह गगन, शंकर शरण शिशिर आदि ने अपने कविता पाठ से श्रोताओं को आह्लादित कर दिया. धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

