दिघवारा. मकर संक्रांति के अवसर पर रामजंगल सिंह कालेज के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन दिघवारा थानाध्यम डा रीतेश कुमार मिश्रा, कॉलेज के संस्थापक अशोक सिंह एवं जिला परिषद सदस्य सुमन यादव ने संयुक्त रूप से किया. थानाध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कालेज के संस्थापक अशोक सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से खिलाड़ियों को निकालने के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक हैं. ऐसे ही प्रयास का नतीजा है कि आज रामजंगल सिंह स्पोर्टस कम्पलेक्स में राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग, कबड्डी एवं खो-खो के खिलाड़ी पैदा हो रहे हैं. टूर्नामेंट के निर्णायक की भूमिका ओम सम्राट, मो वसीम एवं आलोक ने निभाया. इस अवसर कालेज के व्याख्याता प्रो संजय सिंह, प्रो आलोक दुबे, सर्वजीत सिह सोनू, मंजय कुमार, भाजपा नेता विकास कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

