छपरा. सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर वायरल करने के मामले में छपरा साइबर थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में साइबर डीएसपी अमन ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक द्वारा एक लड़की की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल की जा रही है. पीड़िता के लिखित आवेदन पर साइबर थाना में कांड संख्या 127/25 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. वहीं तकनीकी अनुसंधान और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर निवासी शंकर का पुत्र लालु कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है. साइबर थाना की इस त्वरित कार्रवाई से कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है और सोशल मीडिया पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के लिए यह एक सख्त संदेश है. वहीं उन्होंने अपील की है कि किसी भी तरह की कोई घटना होने पर तुरंत साइबर थाना को सूचना दें. रिविलगंज में अवैध हथियार के युवक का साथ फोटो वायरल, प्राथमिकी दर्ज रिविलगंज. रिविलगंज थाना को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का फोटो प्राप्त हुआ. उक्त फोटो के सत्यापन उपरांत फोटो में दिख रहे युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के जिगना तिवारी टोला निवासी शंभू नारायण तिवारी के पुत्र दिनेश तिवारी के रूप में की गयी है. इस संदर्भ में रिविलगंज थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वायरल फोटो में दिख रहे एक नाली बंदूक को बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में फोटो में दिख रहे युवक एवं राइफल लाइसेंसधारी के विरुद्ध रिविलगंज थाना कांड संख्या 165/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है,करवाई की जा रही है. एसी-एसटी एक्ट के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार एकमा. थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र हुस्सेपुर गांव निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र अवधेश यादव पर पूर्व के एसी-एसटी मामले के नामजद अभियुक्त थे. वे विगत दिनों से फरार चल रहे थे. जहां पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है