मशरक. महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को उनके गृह प्रखंड मशरक में सैकड़ों समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला. मशरक प्रखंड के मदारपुर बाजार पर रिहाई की मांग को लेकर निकाला गया पैदल मार्च मशरक एकमा मुख्य पथ से ग्रामीण पथ तक मदारपुर सहित कई गांव का भ्रमण लोगों ने किया. सभी के हाथों में प्रभुनाथ सिंह के रिहाई की मांग का पोस्टर एवं तख्ती था. लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए प्रभुनाथ सिंह की तत्काल रिहाई की मांग सरकार से करते सुने गए. पैदल मार्च में बड़ी संख्या में पूर्व सांसद के समर्थक बुजुर्ग , युवा ग्रामीण शामिल हुए. इस अवसर पर मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, पूर्व प्रमुख जितेन्द्र राय , पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह , सुरेंद्र सिंह,वीरू सिंह, जगरनाथ सिंह,भूषण सिंह,अजय सिंह, हरेश्वर सिंह, रामबाबू सिंह,राजन तिवारी, रविन्द्र सिंह, सरपंच दीपक सिंह समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

