15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : जान जोखिम में डाल कर निर्माण क्षेत्र में आवागमन कर रहे लोग

saran news : डबल डेकर निर्माण क्षेत्र में आवागमन से बढ़ रही हादसे की आशंकाजबतक पूरी तरह ब्लॉक नहीं होगा रास्ता, तब तक बनी रहेगी समस्या

छपरा. शहर के जिन इलाकों में डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां के रास्तों से लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं.

हालांकि जगह-जगह निर्माण एजेंसी द्वारा बैरिकेडिंग की गयी है. कुछ जगहों पर पत्थर का बैरियर लगाकर चार पहिया वाहनों की इंट्री पूरी से तरह रोक दी गयी है. लेकिन, निर्माण क्षेत्र में मुख्य सड़क से सटी कुछ ऐसी गालियां हैं, जिसके रास्ते होकर लोग आवागमन कर रहे हैं. जगह-जगह पायलिंग के कारण बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है. पायलिंग के बाद मिट्टी निकालकर सड़क किनारे रखी गयी है. लोग शॉर्टकट के चक्कर में इधर से गुजर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पूर्व में भी मेवालाल चौक से मौना चौक के बीच बैरिकेडिंग के बावजूद इ-रिक्शा चालक गली की सड़कों से प्रवेश कर जा रहे थे, जिसके कारण दो-तीन हादसे हुए. 10 दिन पूर्व मौना चौक के पास निर्माण क्षेत्र में एक इ-रिक्शा के पलट जाने से पांच लोग जख्मी हो गये थे.

महिलाएं व बच्चे भी जान जोखिम में डाल रहे

निर्माण क्षेत्र के आसपास कुछ निजी स्कूलों का भी संचालन होता है. हालांकि लगभग सभी निजी स्कूलों के पास आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ता मौजूद है. इसके बाद भी कई स्कूली छात्र-छात्राएं निर्माण क्षेत्र से ही स्कूल आना-जाना कर रहे हैं. वहीं महिलाएं भी इसी रूट से गुजरती नजर आ रही हैं. निर्माण क्षेत्र से ठीक सटे 10 से 15 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया है. लेकिन, लोग जर्जर रास्ते या नालों के ऊपर चढ़कर आवागमन कर रहे हैं. इससे पैर फिसल कर गड्ढे में गिरने का डर बना हुआ है.

दुकानदारों ने कहा- वैकल्पिक रास्ता देना जरूरी

निर्माण क्षेत्र में दुकानें भी खुल रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी है. ऐसे में हम कब तक अपनी दुकान बंद रखेंगे. जिस रूट में दुकान है या बाजार है, वहां काम जल्दी पूरा करना चाहिए. कुछ लोगों का कहना है कि या तो रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया जाये या आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ता दिया जाये. लोगों ने बताया कि वैकल्पिक रास्ता भी जर्जर है. वैकल्पिक रास्तों को दुरुस्त किये जाने के संदर्भ में नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार कई ऐसे रास्ते हैं, जिनके मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. जो भी गालियां जर्जर हैं, उसे दुरुस्त कराया जा रहा है. डिप्टी मेयर रागिनी देवी ने कहा कि निर्माण क्षेत्र से सटे जो भी गली-मुहल्ले हैं, वहां से जलजमाव हटाने तथा साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है, ताकि आवागमन सहज हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel